Happy New year

HAPPY NEW YEAR 

😌सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी💐

🤔कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं😊


किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही🤓


👍🏻कोई पढने में डूबा है तो
किसी की दो दो महबूबा हैं😍


😌सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है🤔






🙋कोई hello बोल कर
formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए
 guilty करता हैं😱


🙏वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया✍

किसी ने अजनबी सा 😌
behave किया🤔


माना के अब हम साथ नही है😪
पर चुप चुप रहने की भी
कोई बात तो नही हैं😌


😊कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो यारो
पर  एक दुसरे से
दुर तो न रहो ..😌


🌹इस दोस्ती  को यूंही
बनाये रखना;
दिल में यादों के चिराग
जलाये रखना;🌹

बहुत प्यारा सफ़र रहा 🌹
साल 2017 का;
 अपना साथ 2018 में भी
बनाये रखना.......👍🏻
🌹🌹
दिल से शुक्रिया🌺🌺🌺
Thanks and please share and comment 

Comments

Post a Comment